श्रीबंशीधर नगर/हिंदुस्तान की आवाज़
प्रमुख अजय साह ने सांसद महोदय पलामू वह उपायुक्त महोदय गढ़वा को एक आवेदन देकर सगमा वीडियो सत्यम कुमार के उपर कारवाई करने की मांग किया है दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि सगमा वीडियो सत्यम कुमार द्वारा मुखिया का डोंगल अपने पास रख कर उसका गलत उपयोग किया जा रहा हैं पिछले कुछ दिन पूर्व पशु शेड के मटेरियल की राशि सगमा व कटहर कला पंचायत में एक करोड़ रुपए छोड़ दिया गया पशु शेड के छोड़े गए राशि में 12% कमीशन की मांग किया जा रहा है जो भिंडर 12% राशि दे दिया वह तो ठीक है लेकिन जो भिंडर द्वारा 12% राशि नहीं दिया गया उस भिडर के खाते में होल्ड लगा दिया गया व सगमा विडियो द्वारा किसी भी कार्य करने के ऐवज में खुलेआम रिसवत की मांग किया जा रहा है रिश्वत नहीं देने पर एक भी कार्य नहीं किया जा रहा है इसका विरोध करने पर लोगों के साथ हमेशा अभद्र व्यवहार करते हुए चेंबर से बाहर निकाल दिया जाता है इसका विरोध किए जाने पर लोगों पर एफ आई आर दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दिया जाता है जबकि एक व्यक्ति को झूठी एफ आई आर दर्ज कर जेल भी भेजा जा चुका है जिसके कारण इस वीडियो से सगमा प्रखंड के लोग भयभीत है
Advertisement






Users Today : 3
Total Users : 349311
Views Today : 3
Total views : 502567