रमना (गढ़वा )/राहुल कुमार
सीओ सतीश कुमार सिन्हा के निर्देश मे रमना थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा के नेतृत्व मे पुलिस बल ने जिरुआ के समीप अवैध बालू का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ कर शनिवार के अहले सुबह थाना लाया। समाचार लिखे जाने तक बालू के खनन और परिवहन मे लगे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया आरंभ कर दिया गया था। विदित हो की रमना थाना क्षेत्र मे बांकी नदी,कजरी नदी के साथ-साथ विभिन वन क्षेत्रों से अवैध बालू खनन और परिवहन किए जा रहे थे, जिससे सरकारी राजस्व के नुकसान हों रहा है।सीओ सतीश कुमार सिन्हा के नेतृत्व मे शुक्रवार के पुरे रात संवेदनशील स्थानों पर पुलस बल के जवानों के साथ छापेमारी किया गया।लेकिन प्रशासन के द्वारा छापेमारी किए जाने की भनक लगते ही बालू के अवैध धंधे मे संलिप्त लोग बालू के स्टाक और अपने गाड़ी को प्रशासन की नजरो से छुपान मे सफल रहे।इधार सतीश कुमार सिन्हा ने कहा कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेंगी।
Advertisement