रमना (गढ़वा )/राहुल कुमार
प्रखंड मुख्यालय के शहीद भगत सिंह चौक निवासी बजरंगी साव का पुत्र अनुज कुमार ने ड्रीम इलेव्सन में टीम लगाकर तीन लाख रुपया जीत लिया है।एक दिन पूर्व राजस्थान रॉयल्स एवं कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले गये मैच के दौरान उसने यह राशि जीत लिया। उसने उक्त मैच के दौरान पूरे विश्व मे छठा सतगं प्राप्त किया है।अनुज कुमार पिछले चार महीनों से ड्रीम इलेवन मैच में हिस्सा ले रहा था.जिसके बाद उसने यह सफलता प्राप्त किया है।अनुज कुमार बस स्टेंड के समीप ठेला पर मिठाई का दुकान चलाता है। जानकारी के अनुसार वह मात्र तीन रैंक पीछे रह गया वरना रातोरात करोड़पति बन जाता। 49 रुपया का टीम लगाकर तीन लाख रुपया जितने वाला अनुज आज पूरे दिन चर्चा का केंद्र बना रहा।
Advertisement







Users Today : 26
Total Users : 350119
Views Today : 27
Total views : 503722