धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी प्रखंड कार्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड सहायक ताहिर हुसैन के सेवानिवृत्त होने पर सम्मानित करते हुए विदाई दी गयी। इस दौरान बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा की अपने कार्यकाल में ताहिर हुसैन ने बेहतरीन कार्य कर लोगो का दिल जीता है। इनकी कमी सबको खलेगी। लेकिन नौकरी पेशा लोगो को एक दिन सेवानिवृत्त होना होता है। बीडीओ ने कहा कि ताहिर हुसैन नौकरी से रिटायर हुए हैं लेकिन समाज के प्रति उनकी जिम्मेवारी आगे भी है। बीडीओ ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस दौरान ताहिर हुसैन ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान सभी का प्यार पाकर अभिभूत हूँ। उन्होंने सभी कर्मियो को सहयोग करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आज ऐसा लग रहा है कि वह अपने परिवार से विदा हो रहे है। इस दौरान बीडीओ और अन्य प्रखंड कर्मियो ने सेवानिवृत्त प्रखंड सहायक को शॉल ओढ़ाकर और अंगवस्त्र देकर विदा कर उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए सभी ने शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रखंड सहायक फैयाज खान, जेई प्रमेन्द्र विश्वकर्मा, मुखिया महबूब अंसारी एनामुल हक अंसारी, तेजु कोरवा, इस्लाम खान, शिक्षक सरफराज अहमद, रसीद अंसारी सहित सभी कर्मी शामिल थे।
Advertisement






Users Today : 30
Total Users : 350093
Views Today : 51
Total views : 503695