गढ़वा/हिंदुस्तान की आवाज़
गढ़वा जेएमएम के वरिष्ठ नेता सह बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने बीजेपी नेता सह क्षेत्र के पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा की पूर्व विधायक महोदय पिछले तीन वर्षो से क्षेत्र की जनता से दूर हो गए है वे जनता के कोई भी सुख दुख मे शामिल नही हो रहे है लगन मे भी वे नदारद है। गढ़वा के वर्तमान विधायक सह पेयजल स्वक्षता मंत्री मिथलेश ठाकुर लोगो के दिलो मे बसते है जनता उनसे सीधे जुड़ी हुई है यही वजह है की प्रतिदिन लगन मे उनके पास सैकड़ो शादी का कार्ड आ रहा है मंत्री जी और एवं उनकी टीम पूरी तन्मयता से सभी के शादियों मे शरीक हो रहे है लोग दिल खोलकर मंत्री जी का स्वागत कर रहे है लेकिन आज पूर्व विधायक को कोई पूछ नहीं रहा है इसलिए अनाब सनाब बयान देते चल रहे है जनता का भरोसा मंत्री जी है और रहेंगे। उन्होंने कहा की आज शहर अतिक्रमण मुक्त हो रहा है यहाँ विकास कार्य होंगे गढ़वा को साफ और सुन्दर बनाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन पूर्व विधायक को विकास से कोई लेना देना नहीं है वे हमेशा से विकास मे बाधक रहे है और आज ज़ब विकास हो रहा है तो इनको मिर्ची लग रहा है बयानबाजी कर रहे है उनके कार्यकर्ता के घर शादी हो रहा है कार्यकर्ता बाट जोह रहे है की पूर्व विधायक आएंगे लेकिन वह नदारद है जबकि मंत्री जी शरीक हो रहे है।
Advertisement







Users Today : 16
Total Users : 349302
Views Today : 34
Total views : 502557