श्रीबंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
कांग्रेस नेता ओमप्रकाश चौबे के प्रयास से नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या-17(निमियाडीह) में नया ट्रांसफार्मर लग गया है। ट्रांसफार्मर लग जाने से स्थानीय लोगो मे खुशी व्याप्त है। एक सप्ताह पूर्व ट्रांसफार्मर जल जाने से बिजली व्यवस्था ठप्प हो गयी थी। स्थानीय लोग अंधेरे में रहने में मजबूर हो गए थे। लोगो ने इसे लेकर कांग्रेस नेता से संपर्क किया। स्थानीय निवासियों के सूचना पर युवा समाजसेवी सह कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव ओमप्रकाश चौबे ने पहल करते हुए विभाग से तत्काल ट्रांसफार्मर लगवाया। स्थानीय निवासीयो ने इस कार्य के लिए कांग्रेस नेता के प्रति आभार जताया है। वही ट्रांसफार्मर लग जाने के बाद ओमप्रकाश ने पूजा कर बिजली आपूर्ति चालू करवाया। इस दौरान ओमप्रकाश ने कहा कि वे स्थानीय लोगो के समस्याओं से अवगत होने के बाद विभाग से मिलकर इस समस्या से निजात दिलाया है। जनसमस्याओं को लेकर सरकार गंभीर है। कही कोई समस्या है तो आम लोग संपर्क करें। समस्या से निजात दिलाने का प्रयास करूंगा। इस दौराम महेंद्र उरांव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 33
Total views : 503728