
श्री बंशीधर नगर/उपेन्द्र कुमार
प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण कुमार राम ने उपायुक्त गढ़वा को आवेदन देकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने डीसी से पूरे मामले की जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्यवाई करने, न्याय दिलाने व सुरक्षा दिलाने की गुहार लगाई है। शनिवार को बीडीओ को पत्नी प्रीति देवी द्वारा प्रखंड कार्यालय में घुसकर सरेआम मारपीट करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद बीडीओ ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर पत्नी प्रीति देवी पर मारपीट करने और सरकारी दस्तावेज छीनकर फेंकने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया था। बीडीओ का आरोप है कि पुलिस द्वारा जानबूझकर अपराध को षड्यंत्र के तहत सरकारी काम मे बाधा डालने वाली धारा को कम कर प्राथमिकी दर्ज की गई और थाना से ही बेल दे दी गयी, जबकि अपराधी के द्वारा किया गया कृत्य गैर जमानती था। उन्होंने लिखा है कि मेरी पत्नी का पुरुष मित्र विकाश दुबे द्वारा मुझे कमजोर व अनुसूचित जाति का समझ कर प्रीति देवी एवं अज्ञात अपराधियों के साथ मिलकर मेरे साथ लगातार दंडनीय अपराध की जा रही है। क्योंकि अपराधी का स्थानीय राजनीतिज्ञ व वरीय पदाधिकारी से संरक्षित है, जैसा कि वह धमकी के क्रम में हमेशा बोलता है। उन्होंने लिखा है कि यदि मेरे व मेरे दोनों बच्चों का अपहरण अथवा हत्या होती है या किसी तरह की कोई दुर्घटना होती है तो निश्चित रूप से विकास दुबे व प्रीति देवी के द्वारा षडयंत्र का परिणाम है या इनका सीधा हाथ होगा।
उन्होंने डीसी से पूरे मामले की स्वयं अथवा किसी वरीय पदाधिकारी से जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई करने का अनुरोध किया है। ताकि इस तरह की अपराध की पुनरावृत्ति ना हो। साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा व्यवस्था करने की भी मांग की है।
इस संबंध में एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने कहा कि उक्त मामले में नियमानुसार कार्यवाई की गई है। अनुसंधान कर आगे की कार्यवाई की जाएगी।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727