श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
बभनी खांड डैम में डूबने से हुई तीन मौतों के बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर के निर्देश पर मृतक के परिजनों को आपदा राहत योजना के तहत सहायता राशि उपलब्ध कराई गई। मजिस्ट्रेट अजय तिर्की, सीओ अरुण मुंडा, मंत्री के प्रतिनिधि झामुमो उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय ने परिजनों को 2-2 लाख का चेक प्रदान किया। मृतक अंकज कुमार की माता गीता देवी और रूपा कुमारी की माता मनीषा देवी को चेक प्रदान किया गया। गढ़वा के मृतक सोनू उरांव के परिजन के यहां नही रहने के बाद घर जाकर चेक प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर मजिस्ट्रेट अजय तिर्की ने कहा कि आपदा राहत के तहत तत्काल 2-2 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया है। इसके अलावे खाद्यान्न और अन्य सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने इस दर्दनाक घटना के बाद जिला प्रशासन को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। अन्य सरकारी सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्री इस विकट परिस्थिति में परिजनों के साथ है। मौके पर एसआई राहुल कुमार, जिला परिषद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार भी मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 32
Total Users : 350125
Views Today : 35
Total views : 503730