श्री बंशीधर नगर/उपेन्द्र कुमार
बिजली विभाग के एसी मोहम्मद असगर अली अंसारी के नेतृत्व में शनिवार को शहर में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। छह लोगों को बिजली चोरी करते हुये पाया गया। पकड़े गये लोगों पर 2 लाख 28 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के साथ उनपर एफआईआर दर्ज कराया गया है। छापेमारी अभियान के बाद एसी मोहम्मद असगर अली अंसारी ने बताया कि गढ़वा-2 में शहर के हेन्हों, धुरकी मोड़, सरेह टोला, मर्चवार, भवनाथपुर मोड़ क्षेत्र में घर-घर जाकर बिजली कनेक्शन व मीटर चेक किया गया।
जिसमें कई जगह अनियमितता पाई गई। उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ता का लोड कम था लेकिन बिजली का अधिक उपभोग कर रहे थे उनका कनेक्शन काट कर लोड बढ़ाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी के आरोप में जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है उनमें कुमार प्रणय (सिंहपुर), उषादेवी पति जयप्रकाश गुप्ता (बहियारी मर्चवार) मनोज कुमार (धुरकी मोड़), गौरी शंकर राय (धुरकी मोड़) एवं संतोष कुमार (धुरकी मोड़) के नाम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान रेगुलर चलेगा। अभियान के दौरान एसी के अलावे एई धीरेंद्र कुमार, जेई गुणवंत कुमार, राज शुक्ला, प्रेम मेहता, अमित सिंह कुल्लू सहित कई लोग शामिल थे। उधर बिजली विभाग की इस कार्रवाई से बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
Advertisement







Users Today : 32
Total Users : 350125
Views Today : 35
Total views : 503730