श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
जंगीपुर गांव जाकर सांसद बीड़ी राम ने मृतक के परिजनों से मुलाकात किया। इस दौरान सांसद ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान किया। शनिवार को गांव के तीन बच्चों की बभनीखांड डैम में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गयी थी। सांसद ने इन परिजनों से सरकार द्वारा मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का भी जानकारी लिया। वही भाजपा कार्यकर्ताओं से इन परिजनों की समस्याओं पर ध्यान रखने की बात कही। सांसद ने परिजनों से सुरक्षा की दृष्टि से डैम तरफ नही भेजने को लेकर जागरूक किया। परिजनों से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सांसद ने कहा की घटना काफी दुखद है। पूरी पार्टी इन परिजनों के साथ खड़ी है। परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। सांसद ने कहा की डैम में लगातार इस तरह की घटना घट रही है। एसडीओ से इस संबंध में बात कर डैम पर जरूरी सुरक्षा और अन्य सुविधाओं को लेकर बात करेंगे जिससे ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता शारदा महेश प्रताप देव, विभाकर पांडेय, प्रफुल सिंह, लक्ष्मण राम, विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता, अशोक सेठ, मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, अविनाश कुमार, सुधीर प्रजापति, अनिल कुमार गुप्ता, हीरा प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जुगेश उरांव, राजनाथ विश्वकर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement