धरती बचाने के संकल्प के साथ भारत भ्रमण पर निकले दो युवक, सात हजार किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचे रमना

रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रंगमंच की दुनिया से जुड़े दो युवकों ने धरती बचाने के संकल्प को लेकर भारत भ्रमण पर निकल गए हैं। 614 दिनों में सात हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए यूपी के फ़र्रुखाबाद और रायगढ़(छ.ग.) के बलोदा बजार नवासी क्रमश: अजीतेश शर्मा व सौरभ देवांगन मंगलवार को रमना पहुंचे। जहां उन्होनें बताया कि अक्टूबर 2021 मे जलवायु परिवर्तन से हो रहे धरती को नुकसान से बचाने के उद्देश्य से विषेशकर युवाओं को जागरुक करनें निकले है। उन्होंने कहा कि जल,जंगल और जमीन को संरक्षित करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा तभी धरती भी सुरक्षित रहेंगी।युवा वर्ग को बर्न कैलोरीज नाँट फ्यूल विजन को स्वीकार करते हुए डीजल,पेट्रोल जैसे इंधन को बचान होगा।आज सबसे ज्यादा प्रदूषण इसके दुरुपयोग से हो रहा है।छोटी-छोटी कामों के लिए भी लोग वाहन का उपयोग कर रहें है जो प्रदूषण को बढ़ा रहा है।इनका उपयोग सीमित करते हुए प्रदूषण को कम किया जा सकता है।वही दुसरा कारण प्लास्टिक है जिसका कम से कम उपयोग कर धरती को सुरक्षित किया जा सकता है।रमना मे अजीतेश शर्मा और सौरभ देवांगन को श्री सीताराम मानस मंदिर निर्माण समित के प्रबंधक के नेतृत्व मे अध्यक्ष विरेंद्र प्रसाद गुप्ता,सचिव धनंजय कुमार गुप्ता,दिनेश्वर सिंह,रामकुमार चंद्रवंशी,उपेंद्र कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता अजीत कुमार सोनी,महेश शर्मा सहीत कई लोगों ने स्वागत करते हुए यूपी के यात्रा पर विदा किया।जहा से दोनों पुर्वोतर और पश्चिम व दक्षिण भारत का पैदल यात्रा कर लोगों को जागरुक करेंगे।स्वागत के बाद विदा कर रहे लोगों ने कहा कि दोनों युवाओं का विजन को स्वीकार करते हुए धरती बचाने के उद्देश्य मे सहयोगी बनने की आवश्कता है

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!