श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
शहर के ठेकेदार सह व्यवसायी मिठू जायसवाल के घर पर मंगलवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की है। धुरकी मोड स्थित आवास के बाहर दो अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। 3 राउंड गोली बारी कर अपराधी फरार हो गए। एक गोली घर के बाहर खड़ी कार में लगी है। कार के पीछे का शीशा को छेदते हुए गोली निकल गयी। वही एक गोली घर के दिवाल पर लगी है। वही एक राउंड हवाई फायर की गई। उस घटना से शहर में सनसनी फैल गयी है। लोग दहशत में है। मिठू ने बताया कि घटना रात 12 बजे करीब की गई है। वही सूचना पर रात में ही पुलिस पहुंची। फायरिंग में उपयोग की गई कारतूस के खोखा को बरामद पुलिस ने किया है। पुलिस के पहुंचने के पहले ही अपराधी फरार हो गए थे। 2 दिन पूर्व मिठू जायसवाल के वाट्सअप पर मैसेज कर फिरौती मांगी गई थी। फिरौती नही देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी जेल में बंद गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गैंग द्वारा दी गईं थी। गोलीबारी की घटना मिठू के घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए है। हालांकि कैमरे में अपराधियों का चेहरा नही आया है। बुधवार को एसडीपीओ प्रमोद केशरी, थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह, एसआई बिक्रम सिंह दल-बल के साथ मिठू जायसवाल के घर पहुंच कर मामले की जानकारी लिया। इस दौरान एसडीपीओ ने मिठू से जानकारी लेते हुए सीसीटीवी भी खंगाला। वही अपराधियों को पकड़ने के लिए आस-पास में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। भुक्तभोगी मिठू जायसवाल ने कहा कि इस घटना से पूरे परिवार में भय का माहौल है। पुलिस से मिठू ने सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की है।
Advertisement







Users Today : 32
Total Users : 350125
Views Today : 35
Total views : 503730