विशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
प्रखंड के सारो गांव के पिराटाड़ निवासी समाजसेवी रामनाथ पाल की 102 वर्षीय माँ बासमती कुंवर का निधन शनिवार बीती रात्रि हो गयी.
मौत की खबर सुनकर आस पास के इलाके से काफी संख्या में लोग उस्थित हुए. इनके निधर पर परिजनों की रो रो कर बुरा हाल था.
इधर परिजनो के इंतजार के वाद स्थानीय बांकी नदी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.
मालूम हो कि रामनाथ पाल अपने क्षेत्र के लिए निःश्वार्थ भाव से सेवा करते थे. इनके पूर्वजो से ही समाज मे एक अगल ही भागीदारी देखने को मिलती है.
शव यात्रा में उप प्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, पिपरिकला मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, मुनारिक पाल, हरिनाथ पाल, पुअनी नन्दू पाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Advertisement








Users Today : 36
Total Users : 350129
Views Today : 39
Total views : 503734