श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
श्री बंशीधर नगर से शर्मनाक खबर सामने आ रही है। एक बड़े निजी स्कूल के प्रिंसिपल पर स्कूल के छात्रा के साथ गलत हरकत करने की खबर ने लोगो को सकते में डाल दिया है। आनन फानन में स्कुल प्रबंधन द्वारा उक्त प्रिंसिपल को पदमुक्त कर दिया गया है। मामला श्री बंशीधर नगर के मिलेनियम पब्लिक का है। चर्चा के मुताबिक स्कूल के प्रिंसिपल मंजूर राही पर विद्या के पवित्र मंदिर में एक नाबालिग छात्रा के साथ किये गए कथित कुकृत्य से गुरु शिष्या की मर्यादा तार तार होने की खबर है।
स्कूल के कई छात्रों ने काफी डरते डरते प्रिंसिपल के कुकृत्य की पुष्टि की है। मामला उच्च स्तरीय जांच का विषय है। पत्रकारीय नियम कानूनों के कारण नाबालिग पीड़िता का नाम और पता के साथ साथ घटना की जानकारी साझा करने वाले उन नाबालिग छात्रों के नाम और उनका भी पता आदि हम सार्वजनिक नहीं कर सकते। हालांकि घटना सामने आने पर स्कूल प्रबंधन ने मंजूर आलम को प्रिंसिपल के पद से हटा दिया है। इसकी पुष्टि स्कूल के निदेशक मुमताज राही ने की है।
घटना के प्रकाश में आने और स्कूल का वातावरण दूषित होने के बाद कई अभिभावकों ने स्कूल से अपने बच्चों का नाम कटा लिया है। बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चे का नाम कटवाने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन उक्त स्कूल से हाईस्कूल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाने का पेंच फंसने के कारण दुविधा की स्थिति है। स्कूल की बदनामी न हो इस लिहाज से स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों को मुंह नहीं खोलने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं।
स्कूल के निदेशक मुमताज राही ने घटना विषय में पूछने पर बताया कि इस तरह की अफवाह की भनक मिलते ही प्रबंधन की हाई कमेटी की मीटिंग बुलाकर प्रिंसिपल मंजूर आलम को हटा दिया गया है। बकौल निदेशक हम जांच कर रहे हैं, जांचोपरांत हम प्रशासनिक कार्रवाई भी करेंगे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616