विशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
बुधवार शाम हुए वज्रपात की घटना में पिपरी कला निवासी कुलदीप पाल के सात भेड़ व एक बकरी की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार प्रदीप पाल अपने भेड़ बकरियों को लेकर पिपरी बाकी नदी किनारे चराने गया था। इस दौरान बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छुप गया।
इसी दौरान अचानक हुई बज्रपात से मौके पर सात भेड़ व एक बकरी की मौत हो गयी। वही प्रदीप पाल बाल बाल बच गए। इस धटना में लगभग 50 हजार की छति बताई जारही है।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727