विशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
रमना से मझिआंव बनने वाले सड़क का शिलान्यास विधायक भानू प्रताप शाही ने किया। 29 किलोमीटर लंबी उक्त सड़क का निर्माण 57 करोड़ रुपये की लागत से होना है। शिलान्यास के बाद विधायक ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भानु ने कहा कि रमना से मझिआंव की सड़क काफी खराब हो गयी थी। लोगों की उक्त सड़क निर्माण की मांग चिरपरिचित था। लोगो को परेशानियों को दूर करने के लिए उन्होंने काफी प्रयास के बाद स्वीकृति दिलाई है। इस दौरान विधायक ने पूर्व विधायक राज राजेन्द्र प्रताप देव और अनंत प्रताप देव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिसका यहाँ पर घर था। उनके परिवार कई बार विधायक बने, लेकिन यहाँ पर सड़क व पुल का निर्माण नही करवा सके। उन्होंने कहा कि विशुनपुरा में बिजली के लिए पावर सब स्टेशन, प्रखण्ड, इंटर कॉलेज, नहर पक्कीकरण सहित अन्य विकास का कार्य किया गया है। जिससे यहाँ के बच्चों को अच्छी शिक्षा, किसानों को खेत मे पानी, 22 घंटे बिजली सहित अन्य सुविधाएं मिलने लगी है।
उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा पर हमला बोलते हुए कहा कि वे विशुनपुरा में राजा बनकर आते है लेकिन मैं लोगो के बीच सेवक बनकर आता हूँ। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक लंगड़ा सरकार में जाकर सट गए और हमारी द्वारा किये गए कार्य को अपनी दावेदारी दिखाने में लगे हुए है। लेकिन विकास कभी रुकता नही विकास हो कर के रहता है।
उन्होंने लोगो को आश्वस्त किया कि जल्द ही स्वास्थ्य केंद्र में नियमित डॉ बैठाने का कार्य करेंगे। बीजेपी सरकार आते ही विशुनपुरा प्रखण्ड विकास के कार्यो में सबसे आगे रहेगी।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास लोगो का स्वीकृत होता है, लेकिन बालू को लेकर आवास अधूरा पड़ा हुआ है। पुलिस बालू पकड़ने में सारी ऊर्जा खपत करती है।
मोटरसाइकल चेकिंग के नाम पर ग्रामीणों को लूटा जा रहा है।
एक समय था जब माओवादी बन्दूक सटा कर लेवी मांग की मांग करते थे लेकिन अब इस सरकार में अधिकारी कलम सटा कर लेवी वसूली कर रहे है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने ग्रामीणों को आवास, शौचालय, गैस सिलेंडर के बाद अब हर घर को नल से शुद्ध पेयजल देने का काम कर रही है।
इस मौके पर अंचलाधिकारी निधी रजवार, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, मुखिया प्रतिनिधि पिपरी अशोक पासवान, मुखिया प्रतिनिधि विशुनपुरा प्रवीण यादव, जितेंद्र दीक्षित, सुमन्त मेहता, उदय प्रसाद, चंदन मेहता सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 32
Total Users : 350125
Views Today : 35
Total views : 503730