धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे सीएचसी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने रविवार को पर्यावरण संरक्षण और पेड़ों को काटने से रोक लगाने के लिए विभिन्न प्रकार के दस आम अमरूद सीसम कटहल नीम पीपल सहित अन्य वृक्षों के पौधे को लगाया है। उन्होने कहा की पेड़ों पर प्रकृति निर्भर करती है। वही पेड़ लगाना प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन है और प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन ईश्वर की श्रेष्ठ आराधना है. चिकित्सा अधिकारी ने कहा की एक पेड़ लगाने से असंख्य जीव-जन्तुओं के जीवन का उद्धार होता है और उसका अपार पुण्य सहजता से हासिल होता है. वही एक तरह से पेड़ लगाने से अपार पुण्य की प्राप्ति होती है. उन्होने कहा की पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं बल्कि तमाम प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ियां औषधी भी देते हैं। वही घर ऑफिस और अपार्टमेंट के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल प्रदुषण आदि की समस्या से बच सकते हैं। इस दौरान एनआरएचएम के मृगेंद्र कुमार मनोज कुमार गौतम कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
Advertisement







Users Today : 32
Total Users : 350125
Views Today : 35
Total views : 503730