धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी प्रखंड क्षेत्र के सभी वैसे दिव्यांगजन जिनका चिकित्सकीय दिव्यांग प्रमाणपत्र नही बना है, तो वैसे दिव्यांगजनो का सीएचसी धुरकी परिसर मे चिकित्सकों की टीम के द्वारा जांचोप्रांत प्रमाणपत्र निर्गत करने के लिए एकदिवसीय कैंप आयोजित किया जाएगा. उक्त बातें रविवार को सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए दिव्यांगजनो से उक्त कैंप मे पहुंचकर प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए अपील किया है. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया की असैनिक शैल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा अधिकारी गढ़वा के निर्देशानुसार आगामी दिनांक 12 जुलाई को सीएचसी अस्पताल धुरकी मे कैंप आयोजित कर सभी योग्य जरूरतमंद दिव्यांगो का दिव्यांग कार्ड एवं दिव्यांग प्रमाणपत्र निर्गत करने के लिए उक्त तिथी को निर्धारित कैंप मे आने से पुर्व स्वावलंबन कार्ड वेबसाइट मे ऑनलाइन आवेदन करना होगा, और साथ मे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रमाण भी दिव्यांगजनो को कैंप मे लेकर आना जरूरी है, जिसके बाद उक्त दिव्यांगजनो को दिव्यांग प्रमाणपत्र दिव्यांग कार्ड बनाकर दिया जाएगा.
Advertisement