रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना प्रखंड मुख्यालय स्थित रमना-डंडई मार्ग के समप गढ़वा किसान प्रोड्यूसर एफपीओ का उद्घाटन सोमवार को नवार्ड के जिला प्रबंधक लक्ष्मण कुमार ,कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद और एएफपीओ के एमडी दिव्यांशु शेखर ने फिता काट कर किया। मौके पर लक्ष्मण कुमार और शिवशंकर प्रसाद ने मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार किसानों की आय दुगनी करने स्थानीय स्तर पर बजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गांव स्तर पर एफपीओ लाई है ताकि किसानों का आर्थिक वकास हो सकें।उन्होंने कहा कि किसान एफपीओ मे रियायत दर पर खाद,बीज और जरुरत के समाग्री खरीद सकते है तथा अपना उपज भी बेच सकते है।इस प्रकार के व्यवस्था से बाजार से बिचौलियागीरी समाप्त होगी तथा किसानों को उपज का उचीत मूल्य मिलेगा।इस अवसर पर किसान भावेश झा,अजय तिवारी,रामाशंकर सिंह,अमीत कुमार सिंह,पिकू सिंह,आलोक कुमार सिंह,शैलेद्र कुमार सहीत कई किसान मौजूद थे।
Advertisement