विशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
अवैध रूप से बालू भंडारण मामले में अंचलाधिकारी निधी रजवार ने 9 नामजद सहित पांच अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है।
हिंदुस्तान की आवाज ने अवैध भंडारण को लेकर कार्यवाई नही होने संबंधी खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी।
अंचलाधिकारी निधि रजवार ने विशुनपुरा थाना में जांच प्रतिवेदन देकर प्रखंड के पतिहारी व दर गांव में अवैध रूप से सैकड़ो ट्रेक्टर बालू भंडारन मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।
जिसमे पतिहारी गांव के सुकरूदिन अंसारी, नेसार अंसारी, ज्याउल हक अंसारी, वही दर गांव के सीताराम बेदिया, मंजूर अंसारी, अकरम अंसारी, नजमुदिन अंसारी, गुलाम रजा तथा शौकत अंसारी का नाम शामिल है.
वही ग्राम पतिहारी में नदी किनारे पांच अज्ञात लोगों के द्वारा जगह जगह पर अवैध बालू भंडारण पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी बुद्धराम सामद ने कहा कि अवैध बालू भंडारण मामले में प्राथमिकी दर्ज कर करवायी की जारही है।
Advertisement