धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर गुरुवार को खाला गांव के सैकड़ों राशन कार्ड धारियों ने डीलर खुशबू महिला मंडल समूह पर तीन माह का राशन गबन करने का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा किया। आक्रोशित लोग हंगामा करते हुए धरना पर बैठ गए. राशन कार्ड धारियों ने बताया कि हमलोगो ने 22 दिन पूर्व धुरकी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी श्री अरूण कुमार सिंह को लिखित शिकायत किया गया था कि डीलर के बिचौलिए द्वारा राशन गबन करने व राशन कार्ड धारियों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था . परंतु अभी तक कोई कारवाई नही हुई. लाभुको को कहना था कि जब तक डीलर को बर्खास्त नही किया जाता है तब तक हमलोग धरने पर बैठे रहेंगे.
Advertisement
प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी का जिला के मीटिंग में उपस्थित होने के कारण प्रखंड कर्मी फैयाज खान, अंचल कर्मी आशुतोष झा, प्रमुख शांति देवी, उप प्रमुख धर्मेंद्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि साबिर अंसारी, कमलेश सिंह गोंड धरना स्थल पर पहुंचकर लाभुको को समझाते हुई लाभुको को शनिवार तक डीलर के विरुद्ध करवाई करने के आश्वासन पर धरना को समाप्त करवाया. ग्रामीणों ने पुनः प्रखंड प्रमुख शांति देवी और प्रखंड कार्यालय का आवेदन फैयाज खान को सौंपा। इस दौरान हकीक अंसारी,अजमुद्दीन अंसारी,खलील अंसारी, काबेदिन अंसारी, तुराब अंसारी, इस्माइल अंसारी, सहित सैकड़ों कार्ड धारियों उपस्थित थे
Advertisement