विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
विशुनपुरा प्रखंड के अमहर खास में हुए वज्रपात की घटना में युवती की मौत हो गयी। मृतिका की पहचान अमहर खास गांव निवासी नजरुद्दीन सिदिकी 18 वर्षीय पुत्री रिंकी खातून के रूप में की गई है।
परिजनो के अनुसार रिंकी खेत से अपने घर लौट रही थी, इसी बीच बारिश आते देख शीशम के गाछ के नीचे जाकर छुप गई। इसी दौरान हुए
वज्रपात की घटना में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम छा गया। गुरुवार 4:00 बजे की है।
Advertisement






Users Today : 2
Total Users : 350133
Views Today : 2
Total views : 503738