रंका(गढ़वा)/तौहिद आलम
हल्की बरसात में रंका-खपरो मार्ग कीचड़ में तब्दील हो गयी है। जिससे गाड़ियों के साथ-साथ पैदल चलना भी दूभर हो गया है। इस रोड का कई बार शिलान्यास हुआ लेकिन कार्य शुरू नही हो सका। इस रोड का उपयोग खपरो, सलेया, गौरैया बांध, लिदीकंडा के लोग करते है। लोगो ने बताया कि सड़क की स्थिति नरकीय है जिस कारण इस रास्ते को छोड़कर अन्य रास्ते से जाने को विवश हैं। हालांकि रंका कला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार मद्धेशिया ने इस सड़क पर कई बार अपना निजी धन खर्च करके सड़क की सफाई और मिट्टी मोरम डालकर दुरुस्त करने का का काम किया है। सड़क मार्ग के दोनों के तरफ रहने वाले लोग अपने घरों की नालियों की पानी सीधे तौर पर सड़क पर निकाल देते हैं, जिसके कारण यह मार्ग बद से बदतर हो गयी है। जिस पर चल पाना काफी मुश्किल कार्य है। लोगो ने तत्काल सड़क बनवाने की मांग की है।
Advertisement