धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी प्रखंड में बुधवार की रात हुई बारिश से खुटिया गांव में दो आदिम जनजाति परिवार के लोगो के लिए मुसीबत बन गई है। बारिश से दोनो परिवार के लोगो को दूसरे घर में शरण लेनी पड़ा। बिलासपुर से धुरकी सड़क निर्माण के दौरान बनी नाली उक्त दोनों घर के काफी उपर हो गई है, जिससे बरसात का पानी उन घरों में घुस जा रहा है। बताया गया की पीड़ित परिवार के लोगो ने नाली निर्माण के दौरान इसका विरोध किया था। इन घरों में आदिम जनजाति के सुवचनी कुंवर अपने पांच परिवार के साथ और अजय कोरवा के परिवार भी दो बच्चे के साथ रहते है। अब घर में पानी भर जाने से ये कही ओर चले गए है। दोनो ने बारिश बंद होने के बाद धुरकी बीडीओ अरुण कुमार सिंह को आवेदन दे कर अपनी समस्या को अवगत कराया है। बीडीओ ने कहा की फिलहाल पीड़ित परिवार के घरों से पानी निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। वही स्थानीय समाधान के लिए पंचायत मद से नाली निर्माण किया जाएगा।
Advertisement