रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना प्रखंड के हरादाग खुर्द निवासी अखिलेश बैठा के 10 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार की मौत यूरिया नदी में नहाने के दौरान हो गयी। घटना सुबह 10 बजे की है।सूचना के मुताबिक आयुष कुमार अपने दोस्त के साथ यूरिया नदी के समीप खटखरिया शिव मंदिर में पहली सोमवारी को जल चढ़ाने को लेकर घर से निकाला था।इसी क्रम में यूरिया नदी में नहाने लगा। नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में डूब गया। घटना की सूचना साथ मे नहा रहे लोगों के द्वारा स्वजनों को दिया। वही मौत की खबर पाकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।।
Advertisement







Users Today : 32
Total Users : 350125
Views Today : 35
Total views : 503730