श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
विधायक भानू प्रताप शाही ने भवनाथपुर में फैक्ट्री लगाने को लेकर सेल अध्यक्ष से मुलाकात किया है। मंगलवार को सेल अध्यक्ष विमलेंदु प्रकाश से मिल कर भावनाथपुर टाउनशिप में सीमेंट या स्टील फ़ैक्ट्री लगाने की मांग किया। साथ ही तुलसीदामर और घाघरा माइंस फिर से चालू करने की मांग करते हुए कहा कि माइंस बंद हो जाने से सैकड़ो लोग बेरोजगार हो गए हैं। माइंस चालू होने पर कई लोगो को रोजगार मिलेगी। विधायक के मांग पर सेल अध्यक्ष ने विश्वास दिया की भविष्य में भावनाथपुर माइंस को चालू किया जाएगा साथ ही सीमेंट फ़ैक्ट्री या स्टील फ़ैक्ट्री के अलावे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार के बीच वार्ता कर रास्ता निकालने का सकारात्मक प्रयास किया जाएगा।
Advertisement