धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
प्रखंड मुख्यालय के सभागार मे शुक्रवार को बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने मनरेगाकर्मियों के बैठक चल रहे योजनाओं का समीक्षा किया। बैठक के दौरान बीडीओ ने सभी मनरेगा कर्मियों को जानकारी देते हुए सख्त निर्देश दिया कि 1 जुलाई से जिला स्तर से योजनाओं को लेकर टारगेट जो दिए गया है, उसके अनुरूप सभीकर्मी एक टीम बनाकर काम करें। जिससे समय के अनुसार टारगेट पूरा हो सके। उन्होंने बताया कि पहले प्रखंड क्षेत्र मे 35 एकड़ में आम बागवानी लगाने का लक्ष्य दिया गया था, जो जिला मे सूखाड़ की स्थिति देखते हुऐ लक्ष्य बढ़ाकर प्रखंड के लिए 77 एकड़ कर दिया गया है। वही बरसात के मौसम में मजदूरों को काम के लिए न भटकना पड़े इसके लिए मेड़वंधी, टीसीबी, जैसी योजना में तेजी लाएं। जरूरत पड़े तो इन योजनाओं को अधिक से अधिक स्वीकृति दिलाने के लिए लाभुकों को जानकारी दें। पीएम आवास की समीक्षा करते हुए बीडीओ ने कहा कि जो भी आवास की राशि लाभुक निकाले हैं, उनका आवास जल्द पूरा करवाएं। समीक्षा बैठक में बीपीओ चंद्रशेखर चौबे, एई उज्जवल कुमार, पंचायत सचिव छवि सिंह, जगदीश राम के अलावे सभी नवनियुक्त पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, स्वयं सेवक बैठक में उपस्थित थे।
Advertisement









Users Today : 36
Total Users : 350129
Views Today : 39
Total views : 503734