विशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
मुहर्रम पर्व को लेकर विशुनपुरा थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी बुद्धराम सामद की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मोहर्रम का पर्व आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा. इस मौके पर थाना प्रभारी बुद्धराम सामद ने कहा की पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन का गस्त बढ़ाया जाएगा तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी. उन्होंने लाइसेंस व गैर लाइसेंस वाले कमेटी को जुलूस के दिन शांति पूर्ण पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पर्व की दिन किसी भी अफवाह से बचे. यदि क्षेत्र में किसी तरह की अफवाह सुनने को मिलती है. तो इसकी सूचना तत्काल थाना को दे अविलंब कारवायी की जाएगी।
मौके पर पीएसआई निमिर हेस्सा, एएसआई संजय महतो, निरंजन कुमार, कृष्णा विश्वकर्मा, सुरेंद्र यादव, चंदन मेहता, राधेश्याम पांडेय, ज्ञासुदीन अंसारी, हसमत अंसारी, आलम अंसारी, बीडीसी भरदुल चन्द्रवँशी, सुरेश राम, लतीफ अंसारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Advertisement








Users Today : 36
Total Users : 350129
Views Today : 39
Total views : 503734