श्री बंशीधर नगर/उपेन्द्र कुमार
श्री बंशीधर नगर अधिवक्ता संघ के वार्षिक चुनाव के लिये सोमवार को नामांकन समाप्त हो गया। नामांकन के अंतिम दिन अधिवक्ता उदय प्रताप सिंह एवं नित्यानंद चौबे समेत कई प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार मिश्रा के समक्ष नामांकन दाखिल किया। सचिव पद के लिये अधिवक्ता उदय प्रताप सिंह, सह सचिव प्रशासन पद के लिये नीरज कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष के लिये नित्यानंद चौबे ने नामांकन दाखिल किया। इसके पूर्व अध्यक्ष पद के लिये निवर्तमान अध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौबे, हंषेश्वर पांडेय उर्फ कमल पांडेय एवं राजेंद्र प्रसाद यादव ने नामांकन दाखिल किया। सह सचिव प्रशासन के लिये नीरज कुमार सिंह, वेद प्रकाश तिवारी एवं सुनील कुमार गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया। उपाध्यक्ष के लिये संतोष कुमार पांडेय ने नामांकन दाखिल किया। कोषाध्यक्ष पद के लिये नित्यानंद चौबे एवं अमर प्रकाश पांडेय ने नामांकन दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि 18 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। 19 को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है। उन्होंने बताया कि 27 को मतदान एवं परिणाम की घोषणा की जायेगी। उन्होंने बताया कि चुनाव में 41 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
Advertisement