रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार

जर्जर और क्षतिग्रस्त हो चूकी रमना प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क का लंबे प्रतिक्षा के बाद काया पलट हो गया। विदित हो कि उक्त सड़क कई स्थानों पर टूट गई थी। बारिश के दिनों में टूटी हुई सड़क राहगीर और वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित हो रहा था। मुखिया दुलारी देवी के प्रयास से उक्त सड़क का मरम्मति 15 वें वित्त आयोग की राशि से किया गया। इस संबंध में दुलारी देवी ने बताया कि प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क कई स्थानों पर टूट चूकी थी, जो राहगीर और वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का कारण बन रहा था। सड़क की मरम्मति हो जाने से दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा। वही सड़क बन जाने से आम लोगों में खुशी व्याप्त है।
Advertisement