रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत समिति सदस्यों के अलावे प्रमुख व कई विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।बैठक की अध्यक्षता प्रमुख करुणा सोनी ने की।शुरुआती दौर से ही बैठक हंगामेदार रही। प्रखंड के सपही में चार माह से खराब पड़े ट्रांसफार्मर और हरादाग कला में अस्पताल बंद रहने का मामला उठाते हुए कार्रवाई की गई। साथ ही बैठक से अनुपस्थित रहने पर चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्णय लिया गया।
करुणा सोनी ने अधिकारियों के द्वारा अनदेखी किए जाने,विकास योजनाओ मे अधिकारियों के सह पर कर्मीयों के द्वारा गड़बड़ी किए जाने का मामला उठाया।साथ ही मड़वनिया में घर के उपर से गुजरें 11 हजार वोल्ट के तार हटाने तथा सभी पंचायत भवन में मीटर लगाने का प्रस्ताव दिया।इसके अलावे उप प्रमुख खजीदा बीबी,सीता देवी,शांति देवी,सुर्यदेव राम,यमुना सिंह सहीत कई सदस्यों जनहीत से जुड़े कई मामला उठाते हुए सामाधान की मांग किया।बैठक के दौरा शिक्षा, पेयजल, पशुपालन, कृषि विभाग सहित कई विभागों की समीक्षा करते हुए सरकारी योजनाओं को आमजन और जरुरमंदो तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।मौके पर बीईईओ बिजय पांडेय,थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा,सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,बीससूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी,जीप सदस्य सह अध्यक्ष प्रतिनिधि अनुज कुमार सहीत सभी सदस्य,विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व प्रखंड सह अंचल के कर्मी मौजूद थे।
Advertisement








Users Today : 32
Total Users : 350125
Views Today : 35
Total views : 503730