रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
राज्य सरकार द्वारा शुरु की गई महत्वकांक्षी सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के प्रारंभिक चरण मे ही गड़बड़ी का मामला सामने आने लगा है। आवेदन सत्यापन के नाम पर आंगनबाडी सेविका द्वारा पांच सौ से एक हजार रुपए मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसी मामले को लेकर बुधवार को प्रखंड के रमना, सिलीदाग, भागोडीह सहित कई पंचायतों के दर्जनों छात्रा शिकायत करने प्रखंड कार्यालय पहुंचे। हलांकी पंचायत समिति सदस्यों के बैठक समाप्ति के बाद बीडीओं ललीत प्रसाद के योजना विजिट के लिए पंचायतों निकल जाने के कारण छात्राओं को मुलाकात नही हो सका। इस स्थिति में छात्राओं ने आवेदन सत्यापन के नाम पर पैसे लेने के मामले से प्रमुख करुणा सोनी को अवगत कराया।इस संबंध में करुणा सोनी ने कहा कि छात्राओं के द्वारा मामले की जानकारी दी गई है।जांचोप्रांत नियमाकुल कार्रवाई के लिए अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा
Advertisement







Users Today : 32
Total Users : 350125
Views Today : 35
Total views : 503730