धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी प्रखंड कार्यालय मे बीडीओ अरूण कुमार सिंह ने कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय 10+2 उच्च विद्यालय की वार्डेन कुमारी श्रद्धा और शिक्षिका सबीना कच्छप के साथ गुरूवार को बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. बीडीओ ने सर्वप्रथम कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मे अध्ययनरत छात्राओं की संख्या और उपस्थिति की समुचत जानकारी प्राप्त की. वहीं इसके बाद छात्राओं को मेन्यू के अनुसार भोजन मे कमी नही करने के लिए भी निर्देश दिए हैं. वहीं वार्डन और शिक्षिका ने बताया की विद्यालय परिसर मे एक शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने और स्कुल का समय-समय पर निरीक्षण करते रहने के लिए भी कहा. बीडीओ ने यह भी कहा की स्कूल मे रहकर अध्ययन करने वाली सभी छात्राओ को बेहतर शिक्षा प्रदान कराने के अलावा अनुसाशन और शिष्टाचार के साथ पढ़ाई कराने के लिए कहा, बीडीओ ने वार्डन और शिक्षिका से कहा की किसी भी प्रकार की विद्यालय मे अगर कोइ भी समस्या अथवा परेशानी हो तो वह उन्हें कभी भी बता सकती है. वही बीडीओ ने यह भी कहा की विद्यालय मे घंटीवार सभी विषयो की पढ़ाई अनिवार्य है।
Advertisement







Users Today : 19
Total Users : 350082
Views Today : 37
Total views : 503681