धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
मै अपने क्षेत्र के गांव मे खाली हाथ नही जाता हूं, मै तभी जाता हूं जब वहां की जनता का मुलभुत समस्या का समाधान करता हूं। प्रखंड क्षेत्र के रक्सी गांव कुछ दिन पहले सड़क बिजली और पानी को लेकर जूझ रहा था। जो हमसे पहले पंद्रह विधायक और मंत्री इस क्षेत्र मे प्रतिनिधित्व किए। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नही किया। लेकिन मैने इस रक्सी गांव मे एक-एक घरो मे बिजली और मुख्य सड़क का निर्माण कराया। अब मैने पानी के लिए जलनल योजना के तहत यहां कुल 1209 घरों मे मुकम्मल पानी का व्यवस्था करने का काम कर रहा हूं। उक्त बाते शुक्रवार को विधायक भानु प्रताप शाही ने रक्सी गांव मे जलनल योजना के शिलान्यास समारोह मे बोल रहे थे. उन्होने यह भी कहा की इसी तरह का जलनल योजना से गनियारीकला पंचायत मे सतरह सौ घरो को जलनल योजना के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था बनाइ गई है. उन्होने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोच है, की देश मे 2027 तक सभी गरीबो को पक्का मकान पेयजल की सुविधा शौचालय जैसी योजनाओ से लाभान्वित करने का है. उन्होने यह भी कहा की इस क्षेत्र के जितने भी पुर्व मे विधायक बने हैं जनता का शोषण किया है. मै इस क्षेत्र का नेता नही बेटा हूं, आपसबो को दिया हुआ आशीर्वाद हमारी ताकत है. वही आपके द्वारा दी गई ताकत को मै विकास करने मे लगा दिया हूं. कार्यक्रम को एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्षमण राम, विधायक प्रतिनिधी अखिलेश यादव, मुखिया अंजु देवी सत्यनारायण बैठा कार्यक्रम का संचालन मनोजकुमार सिंह ने किया. इस दौरान मंगल यादव, रामप्रवेश गुप्ता, शशी कमलापुरी उपेंद्र चंद्रवंशी दामोदर जायसवाल श्यामकिशोर विश्वकर्मा उपस्थित थे.
Advertisement