धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत रक्सी पंचायत के कुम्बाकला गांव स्थित बलुवाही ढोढ़ा जंगल के पहाड़ से शिवरी गांव के दिलीप भुइयां पिता परिखा भुइंया उम्र 30 वर्ष का शव चिलबिल के पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ मिला है। अर्ध सड़ा हुआ स्थिति में शव शनिवार को पुलिस ने बरामद किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुवे थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने बताया की सूचना मिली थी की एक व्यक्ति का शव अर्ध सड़ा हुआ अवस्था में गमछा से फांसी के फंदे पर लटका हुआ है सूचना के बाद थाना प्रभारी सदानंद कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया और अंत्यपरीक्षण हेतु गढ़वा भेज दिया है हालाकि शव को देखने से यह प्रतीक हो रहा है की शव दस दिन पहले का है थाना प्रभारी ने बताया की यह मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर था घटना कैसे घटी है इसकी छानबीन कर अग्रिम करवाई की जा रही है
इस मौके पर रक्सी मुखिया सत्यनारायण बैठा धुरकी उपमुखिया प्रतिनिधि हनीफ अंसारी , इनायतुल्लाह अंसारी, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे
Advertisement