रंका(गढ़वा)/तौहिद आलम
शहर में रंका पुलिस द्वारा मोहर्रम को लेकर रंका थाना मोड़ से चेक नाका तक फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च की अगुवाई रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा द्वारा की गई। रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मने, इसके लिए आज पैदल मार्च निकाला गया है। आज मोहर्रम का नवमी तारीख है। कल मोहर्रम के दसवीं तारीख शनिवार को मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। सभी लोगों से थाना प्रभारी ने शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की है।।
Advertisement








Users Today : 36
Total Users : 350129
Views Today : 39
Total views : 503734