रमना (गढ़वा )/राहुल कुमार
प्रखण्ड मुख्यालय सहित आस-पास के क्षेत्रों में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। मुहर्रम इंतजामिया कमेटी रमना के तत्वावधान में शनिवार की सुबह ताजिया एवं सिपहड़ के साथ जुलूस निकाला गया। जूलूस विभिन्न चौक-चौराहो से होते हुए मड़वनिया पंचायत भवन पहुंचा, जहां मड़वनिया, जुडवनिया व कबिसा से आये हुए ताजिया का मिलान किया गया। इस अवसर पर लोगो ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये। इस दौरान या अली,या हुसैन के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया था। इधर मिलनी स्थल पर आयोजित लंगरखाने का उद्घाटन पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव्,जिप अध्यक्ष शांति देवी,प्रमुख करुणा सोनी,सीओ सतीश कुमार सिन्हा एवं मुखिया स्वीटी वर्मा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि इंतजामिया कमेटी ने इस कर्यक्रम के माध्यम से पूरे क्षेत्र में शांति और भाईचारे का पैगाम देने का काम किया है। इसके पूर्व सभी अतिथियों को पगड़ी पहनकर स्वागत किया गया।मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, पूर्व प्रमुख मृत्युंजय सिंह,पूर्व मुखिया अखिलेश्वर पांडेय,एसडी खान,प्रदीप सिंह,रोहित वर्मा,अनुज कुमार,रमेश रवानी,सोनू सिंह,हरिचन्द यादव सहित बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अनवर अंसारी,खुर्शीद अंसारी,सूबेदार अंसारी,लबरेज अंसारी,अलीमुद्दीन अंसारी,जाकिर अंसारी,कुतुबुद्दीन अंसारी,आलमगीर आलम,हसनु अंसारी,नेजाम अंसारी,हैदर एवं हारून की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इधर बहियार,बुलका,गम्हरिया,टंडवा एवं भागोडीह में भी मुहर्रम का त्योहार शांति पूर्वक मनाया गया। मुहर्रम को लेकर थाना प्रभारी केके कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद देखी गयी।
Advertisement







Users Today : 32
Total Users : 350125
Views Today : 35
Total views : 503730