बिशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
विशुनपुरा प्रखंड के चितरी गांव निवासी की मौत तेलंगाना में हो गयी। गांव निवासी 22 वर्षीय पूरन रजवार एक माह पूर्व तेलंगाना के गोड़ा दामर स्थित गेमन इंडिया कंपनी में निर्माणाधीन कूलिंग टावर में काम करने गया था।
परिजनों के अनुसार रविवार को काम के दौरान उसकी मौत हो गई। शव मंगलवार को सुबह चितरी गांव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतक के पत्नी अंजू देवी व माता मुशनी देवी का रो रोकर बुरा हाल था।
वही परिजनों ने बताया कि गैमन इंडिया कंपनी के द्वारा तीस हजार रुपये का आर्थिक सहयोग किया गया। मंगलवार को बांकी नदी तट स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Advertisement








Users Today : 36
Total Users : 350129
Views Today : 39
Total views : 503734