श्री बंशीधर नगर/प्रतिनिधि
स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में दादा-दादी/नाना- नानी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ भारत माता, ॐ , मां शारदे के चित्र के समक्ष अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद केसरी, समिति अध्यक्ष जोखू प्रसाद, कोषाध्यक्ष विद्या भास्कर सहित अन्य लोगो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर किया।
Advertisement
प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने कार्यक्रम के उद्देश्य का वर्णन करते हुए कहा कि दादा-दादी/नाना-नानी अपने अटूट प्रेम से बच्चों के मन मोह लेते हैं और उनके विकास में सार्थक भागीदार बनते हैं। इस निमित्त बच्चों में दादा-दादी और नाना-नानी के प्रति सम्मान की भाव जगे, इसलिए प्रांत ने अपनी योजना में इस तरह का सम्मान समारोह हर वर्ष आयोजित करती है। इस दौरान भाव नृत्य प्यारे दादाजी…. में छात्रा अनिका, सना, काजल, वैदेही, श्रेष्ठा और शालू व चाँद से प्यारी दादी माँ… में छात्रा परी, सानवी, निदा, पल्लवी, रूशदा सोनाक्षी व इरम ने मनमोहक प्रस्तुति दी। दादा के रोल में उत्तम कुमार व हर्षित कुमार और दादी के रोल में चंचला ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। दादा लखन प्रसाद कुशवाहा व देवीदयाल कुशवाहा ने भी अपने विचार व्यक्त किया। समिति सदस्य शशि कला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे माता-पिता से डांट पर सुनकर अपने दादी के आंचल में छुप जाते हैं और दादी अपने स्नेहिल हाथों से उन्हें सहला कर लाड प्यार करती है। परिवार के बुजुर्ग होने के नाते सबका मार्गदर्शन करती है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी दादा दादी नाना-नानी को सम्मान स्वरूप उपहार भेंट की गई। मंच संचालन आचार्या प्रियंवदा व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कौशलेंद्र झा, कृष्ण कुमार पांडे, नंदलाल पांडे, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, सत्येंद्र प्रजापति पिंटू कुमार सिंह, अविनाश कुमार, नीरज कुमार सिंह, विवेक कुमार, दीपक कुमार, सुजीत कुमार दुबे, अशोक कुमार, दिनेश कुमार, प्रसून कुमार आचार्य आरती श्रीवास्तव, सुप्रिया कुमारी, रेनू पाठक, नीति कुमारी, तन्वी जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisement