श्री बंशीधर नगर/विकास कुमार बबलू
अमृत भारत योजना के तहत चयनित नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण कार्य का ऑनलाईन शिलान्यास रविवार को नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर भारी अव्यवस्था के बीच सम्पन्न हो गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से जहां सौंदर्यीकरण कार्य का ऑनलाईन शिलान्यास कर श्री बंशीधर नगर वासियों को तोहफा दिया। लेकिन व्यवस्था से जुड़े रेल विभाग के अफसरों की लापरवाही के कारण श्री बंशीधर नगर के गणमान्य लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्षी नहीं बन पाये। जिससे लोगों में काफी क्षोभ और मायूसी देखी गयी। बताते चलें कि नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत विकसित करने के लिये चयनित किया गया है। यहां पर विकास कार्य के लिये 26 करोड़ 30 लाख रुपये खर्च किया जाना है। जिससे स्टेशन की खूबसूरती में चार चांद लगने के साथ-साथ श्री बंशीधर नगर की आर्थिक समृद्धि भी होगी। लेकिन रेल विभाग के जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही के कारण भारी अव्यवस्था के बीच कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। शिलान्यास कार्यक्रम में गणमान्य लोगों की बैठने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। मंच और पूरे कार्यक्रम को कुछ खास लोगों द्वारा हाईजैक कर लिया गया था। जिससे समारोह में आमंत्रित श्री बंशीधर नगर के गणमान्य लोग साक्षी नहीं बन सके। यहां तक की कार्यक्रम का साक्षी बनने गये चैंबर ऑफ कॉमर्स के तमाम पदाधिकारी खड़े-खड़े बैरंग वापस लौट गये। यहां तक की पत्रकारों को भी बैठने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। कोई पूछने वाला नहीं था। मंच पर कुछ खास लोगों का जमावड़ा रहा। यहां तक की पुलिस अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था नहीं की गई थी। पुलिस पदाधिकारी भी खड़े खड़े कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे। जबकि रेल विभाग की ओर से शहर के गणमान्य लोगों को आमंत्रित करने के लिये आमंत्रण पत्र वितरित किया गया था। किंतु विभाग की लापरवाही के कारण सब उलट हुआ। कार्यक्रम के दौरान मंगाई गई कुर्सियां सुरक्षित स्टेशन पर ही रखी रह गयी। लोगों का कहना था कि जब व्यवस्था नहीं थी तो लोगों को आमंत्रित करने का कोई मतलब नहीं था। गणमान्य लोगों को बुलाकर रेल विभाग ने अपमानित करने का काम किया है। उधर रेल विभाग की इस हरकत से रेल विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
Advertisement