श्री बंशीधर नगर/उपेन्द्र कुमार
युवा कांग्रेस कमेटी श्री बंशीधर नगर के महासचिव रोहित पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सर्वोच्च न्यायालय से न्याय मिलने पर खुशी प्रकट किया है। नेताओं ने रविवार को आतिशबाजी कर एवं मिठाई बांटकर जश्न मनाया। उस मौके पर पूर्व विधायक राज राजेंद्र प्रताप देव ने कहा कि नफरत की दुकान में मोहब्बत की जीत हुई है। लोकसभा 2024 के चुनाव में इंडिया गठबंधन के तत्वाधान में पूर्ण बहुमत की सरकार बनगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रतिशोध की राजनीति हो रही है, जो कहीं से ठीक नहीं है। आने वाले समय में देश की जनता ऐसे लोगों को सबक सिखायेगी। प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे ने कहा कि असत्य पर सत्य की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता। जिला महासचिव ओमप्रकाश चौबे उर्फ दिलु ने कहा कि महंगाई एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ जो भी आवाज उठा रहा है केंद्र की बीजेपी सरकार उसकी आवाज को दबाने के लिये किसी भी हद तक जाने को तैयार है। ईश्वरी चौधरी ने कहा कि बीजेपी का दिया अब बुझने वाली है। दिया बुझने से पहले एक बार अपना प्रकाश तेज करती है उसी प्रकार बीजेपी का काम हो रहा है। युवा कांग्रेस के रोहित पांडेय ने कहा कि यह जीत राहुल गांधी का नहीं भारत के लोकतंत्र का जीत है। प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रसाद ने कहा कि इस न्यायिक जीत से लोगों में न्यायपालिका पर विश्वास बढ़ा है। उस मौके पर मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार, मंदीप प्रसाद, शाहिद अंसारी, शशि भूषण पांडेय, संजीव पांडेय, मोहित पांडेय, शुभम पांडेय, ग्यासुद्दीन, लियाकत अंसारी, बबलू पांडेय, आलोक कुमार, अनुज पांडेय, उपेंद्र चौधरी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Advertisement






Users Today : 2
Total Users : 349304
Views Today : 2
Total views : 502559