सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सगमा प्रखण्ड के पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने पंचायतों से लाई गई मिटी को बीडीओ को समर्पित किया ।
बताते चलें कि शानिवार को प्रखण्ड के सभी पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री के पंच प्राण लिखे सिलाफ़कम का अनावरण मुखिया के द्वारा किया गया इसके पश्चात मिटी से भरे कलस को सोभा यात्रा के रूप में गाजे बाजे के साथ प्रखण्ड कार्यलय पहुँचकर मिटी से भरे कलस को बीडीओ सत्यम कुमार को सुपुर्द किया गया ।

बीडीओ के द्वारा मिट्टी को बड़े ही गर्म जोसी के साथ ग्रहण किया ।
मिट्टी ग्रहण के पश्चात प्रखण्ड परिसर में सभी प्रखण्ड कर्मियों व मुखिया के साथ पहुँचे ग्रामीणों को बीडीओ सत्यम कुमार ने पंच प्राण में उलिखित देस भक्ति से ओत प्रोत पंच प्राण स्लोगन को पढ़कर शपथ दिलाई गई ।
इस अवसर पर बीडीओ सत्यम कुमार ने अपने संछिप्त संबोधन में कहा कि आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि प्रखण्ड के सभी गांव व अमृत सरोवर से एकत्रित मिट्टी को प्रखण्ड से जिला जिला से राज्य के बाद सीधे दिल्ली भेजा जाएगा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी मुखिया प्रखण्ड कर्मी के साथ ग्रामीण जनता को हम दिल से नमन करते हैं ।
इस मौके पर अन्य ग्रामीणों के साथ मुख्यरूप से बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा सगमा मुखिया तेज लाल भुइयां कटहर कला मुखिया कलावती देवी सोनडीहा मुखिया प्रतिनिधि हनुमंत यादव घघरी मुखिया प्रतिनिधि असोक राम प्रखण्ड कर्मियों में रविरंजन कुमार अजित कुमार सूर्यदेव सिंह प्रभास पांडेय सुरेंद्र ठाकुर प्रधान सहायक चोंहस एक्का प्रखण्ड प्रमुख अजय कुमार गुप्ता उप प्रमुख अर्जुन पासवान उपस्थित थे।
Advertisement