रमना(गढ़वा )/राहुल कुमार
प्रखंड के सिलिदाग पंचायत के सचिवालय मे मेरी माटी मेरा देश के तहत मुखिया अनीता देवी की अध्यक्षता मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे सभी गाँव के ग्रामीण ने मिट्टी संग्रह कर सिलिदाग पंचायत सचिवालय मे कलश मे एकत्रित किया | इस दौरान मुखिया अनीता देवी ने कहा की आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह को लेकर देश के सभी गाँव मे मिट्टी संग्रह की जा रही है इस मिट्टी संग्रह कर दिल्ली ले जाया जायेगा जो स्वतंत्रता सेनानियों की याद मे मिट्टी रखी जाएगी इससे देशवासियो मे आत्म विश्वास बढेगा | इसी उद्देस्य से पुरे देश मे मेरी माटी मेरा देश सरकारी स्तर पर कार्यक्रमआयोजित किया जा रहा है| इस मौके पर रोजगार सेवक अलोक तिवारी, वार्ड सदस्य प्रदीप कुमार, उपेंद्र ठाकुर, अजय मेहता, रेखा देवी एवं काफी संख्या मे सिलिदाग पंचायत के ग्रामीण मौजूद थे!
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727