रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत रमना प्रखंड के सभी 11 पंचायतों से एकत्रित मिट्टी को कलश में भरकर शनिवार को जिला कार्यालय को भेजा गया। बीडीओं ललीत कुमार सिंह, सभी पंचायत प्रतिनिधि व कई सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कलश को भेजा गया। इस दौरान लोगों कलश को हाथ में थामें राष्ट्रगान और वंदे मातरम का नारा लगाते हुए देश के वीर, वीरांगनाओं के सम्मान में दिल्ली में बनाए जाने वाली स्मारक पत्रिका के लिए मिट्टी को भेजा।मौके पर ललीत प्रसाद सिंह ने कहा कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान देश के वीर-वीरांगनाओं के सम्मान में है। जिन्होंने देश की आन बान शान की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया है। इस अवसर पर बीससूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी, बीपीओं राजदीप कुमार,प्रधान सहायक रामानुज शुक्ल,मुखिया अजीत कुमार पांडेय,संतोष कुमार सिंह,पंसस जमुना सिंह,दिलीप कुमार ,जसवंत पासवान,गुलाम अली सहीत सहीत कई लोग मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 13
Total Users : 350106
Views Today : 14
Total views : 503709