भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
प्रखंड के कैलान पंचायत के शिवाजी खेल मैदान ज्योतिबा फुले स्पोर्ट क्लब द्वारा आयोजित निलाम्बर पिताम्बर फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन रमुना और पंडरिया के बीच खेला गया। जहां पेनल्टी शूट मे पंडरिया ने रमुना को 3-2 से हराया।मैच के मुख्य अतिथि बीडीसी प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह एवं खेल प्रभारी राजमोहन यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। इस मौके पर बीडीसी प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। कहा कि ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन होने से लोगों में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी और युवा पीढ़ी इसके लिए आगे आएगी। खेल प्रभारी राजमोहन यादव ने कहा कि मैदान में दोनों टीम जीत के उद्देश्य से उतरती है पर जीत सिर्फ एक टीम को मिलती है उन्होंने कहा कि हर से निराश नहीं होनी चाहिए, बल्कि बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए,कहा कि खिलाड़ी प्रतिभा दिखाएं और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें।इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष शक्ति सिंह, उपाध्यक्ष, आलोक यादव,सचिव फुलेन्द्र यादव,सह सचिव छोरेलाल सिंह,कोषाध्यक्ष रंजीत पटेल,धमेंद्र यादव,खेल प्रभारी राजमोहन यादव, संरक्षक राम प्रताप यादव, विमलेश यादव, अनिल यादव,नगीना यादव,संजय यादव,उमेश यादव,उपेंद्र यादव,रंजन साह,शेखर सिंह, राहुल सिंह, अभय यादव, विकास यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727