भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
भवनाथपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी रामगढ़ जिले के कुजू थाना क्षेत्र अंतर्गत लमकी गांव निवासी लतीफ मियां का पुत्र सतार मियां उर्फ मो सतार है। आरोपी थाना कांड संख्या-121/2017 धारा-382 भा0द0वि0 परिवर्तित धारा-395 भा0द0वि0 का अप्राथमिकी अभियुक्त है। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है।।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 33
Total views : 503728