भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
सावन माह के अंतिम सोमवार को घाघरा स्थित शिव पहाड़ी गुफा मंदिर कमिटी के तत्वाधान में भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई। कांवड़ यात्रा में हजारो की तादाद में महिला पुरुष व बच्चे शामिल हुए। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ने लगी थी। करीब 9 बजे शिवपहाड़ी गुफा से कांवड़ यात्रा शुरू हुआ, जो 12 किमी दूर केतार पहुंचे तथा वैद्विक मंत्रोच्चार के बाद पंडा नदी तट से शिवभक्तो ने अपने अपने कलश में जल भर पदयात्रा करते हुए पुनः शिवपहाड़ी गुफा पहुंच धूमधाम से भगवान शिव का जलाभिषेक व रुद्राभिषेक किया गया। शाम तक चले कार्यक्रम में भारी संख्या में शिवभक्तों ने शिरकत की। मंदिर प्रांगण में भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये थे।
*जगह-जगह रास्ते में किया गया था, शिवभक्तों के लिए शर्बत की व्यवस्था*
सावन के अंतिम सोमवारी को निकली कांवड़ यात्रा के दौरान प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक व रुद्राभिषेक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कांवड़ यात्रा के दौरान भवनाथपुर केतार मुख्य पथ पर असनाबांध यात्री शेड के समीप जिपस रंजनी शर्मा, कर्पूरी चौक के समीप मनपसंद ड्रेसेज के प्रो, सुनील गुप्ता तथा रेलवे साइडिंग के समीप दीक्षा कंस्ट्रक्शन के कृपाशंकर जायसवाल के द्वारा शिवभक्तो के लिए शर्बत व पानी की व्यवस्था की गई थी।

जुलूस के साथ साथ पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था में चल रहे थे। मंदिर परिसर में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई थी। सबसे पहले कांवड़ियों ने भगवान शिव का पंडा नदी के जल से अभिषेक किया। दोपहर बारह बजे तक चले इस कार्यक्रम के बाद महा रुद्राभिषेक का कार्यक्रम शुरू हुआ।
*कांवड़ यात्रा के दौरान जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने कराई जलपान की व्यवस्था

शिव पहाड़ गुफा मंदिर समिति के तत्वाधान में कांवड़ यात्रा कार्यक्रम किया गया। जिसमें भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी उर्फ रंजनी शर्मा ने किताब मुख मार्ग बरवारी मेलवान मोड स्थित दूध मनिया यात्री सेट के पास एवं शिव पहाड़ी गुफा मंदिर के प्रांगण में जलपान की व्यवस्था की थी। केटर पांडा नदी संगम स्थित से जल लेकर शिव पहाड़ी गुफा पहुंचने वाले कावड़ यात्रा के दौरान जिला परिषद रंजनी शर्मा के द्वारा की गई जलपान व्यवस्था में कांवड़ यात्राओं की सेवा में मुख्य रूप से रंजनी जिला परिषद सेवा समिति एवं अन्य समाजिक संगठन के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष अमीन संघ कुंदन कुमार ठाकुर ग्राम विकास समिति के प्रतिनिधि मनोज चंद्रवंशी सामाजिक कार्यकर्ता राकेश गुप्ता,राजमोहन यादव, युवा जागृति सेवा परिषद के संस्थापक मनीष कुमार गुप्ता, उमेश सिंह सुरेंद्र पाल संतोष कुमार यादव लोकेश यादव अनिरुद्ध चंद्रवंशी दिलकश कुमार सिंह बृजेश ठाकुर सुनील ठाकुर रंजू देवी, रीता देवी, संगीता देवी पुजा देवी इत्यादि महिलाएं पुरुष मिलकर कावड़ यात्रा के दौरान सही हृदय अपनी अपनी सेवा दिए।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727