भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
प्रखंड के सिंदुरिया पंचायत के पुनर्वास के घाघरा विद्यालय के समीप सीमा पर बजरंगबली एवं शिव मंदिर निर्माण को लेकर मंगलवार को भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम को पंडित राजेंद्र पाठक द्वारा विधि विधान व मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया गया। तत्पश्चात पांच ईट रख कर मंदिर निर्माण का नींव रखा गया। श्रद्धालुओं द्वारा बजरंग बली की जय सहित अन्य भक्ति नारों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। मंदिर निर्माण में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मुखिया राजेश गुप्ता, लालू प्रसाद गुप्ता, आनंद पासवान, श्यामलाल पासवान,हितन साह, उदय प्रसाद गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, विकास साह, विकास वियार, जितेंद्र कुमार, राजीव कुमार, प्रवेश साह, रविंद्र साह,अरुण सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
Advertisement