श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
जिले के सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह ने बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएस ने कूड़ेदान में नवजात के शव को फेंके जाने के मामले की जांच किया। इस दौरान सीएस ने अस्पताल के प्रसव कक्ष जाकर मुआयना किया। प्रसव कक्ष के कूड़ेदान में ही मंगलवार रात को नवजात का शव पाया गया था। इसके बाद सीएस ने अस्पताल के डीएस डॉ गोखुल प्रसाद सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से इस संबंध में जानकारी लिया। निरीक्षण के बाद सीएस ने पत्रकारों को बताया कि कूड़ेदान में नवजात के शव को फेंके जाने का मामला गंभीर है। इस संबंध में एक टीम बनाया जाएगा जो जांच कर रिपोर्ट देगा। उन्होंने बताया कि यह भी जांच किया जाएगा कि वास्तविक में नवजात कितने दिन का है। क्योंकि 4 माह से कम होने पर उसे नवजात नही बोला जा सकता है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में जांच से पता चला है कि एक महिला वाटर डिस्चार्ज की समस्या लेकर अस्पताल में आई थी। इलाज के दौरान उसका एबोर्शन हो गया था। उन्होंने कहा कि जांच टीम में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।
Advertisement







Users Today : 24
Total Users : 350117
Views Today : 25
Total views : 503720