धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
प्रखंड क्षेत्रों में भाई बहनों का रिश्ते का पवित्र पर्व रक्षा बंधन को लेकर उत्साह दिखा जा रहा है धुरकी कर्पूरी चौक सहित गांव के विभिन्न जगहों पर राखी व मिठाई की दुकानें सजी हुई है वही रक्षा बंधन की बजते गीत सभी को प्रभावित कर रही है इधर दुकानदार अपनी अपनी राखी मिठाई की दुकानें स्टॉल लगाकर तथा सजा कर रखा है वही राखी खरीदने के लिए बहनें का भीड़ लगी है लोग उत्साह के साथ राखी व मिठाई का खरीदारी कर रहे है
इधर भाई भी अपने बहनों का इस अवसर पर उपहार देने के लिए जमकर खरीदारी करते नजर आए हालाकि राखी बुधवार और गुरुवार दोनो दिन मनाने की बात सामने आ रही है
*10 रुपए से लेकर 150 रुपए तक बिक रही है राखी*
दुकान में बहनें अपनी पसंद से राखी की खरीदारी कर रहे है बाजार में 10रुपए से लेकर 150 रुपए तक राखी उपलब्ध है राखी दुकानदार यूसुफ अंसारी,राजेश कुमार, सनाउल्लाह अंसारी , मंदीप प्रसाद ने बताया की राखी का बाजार हर साल एक जैसा होता है सिर्फ कोरोना काल में राखी का बाजार मंद पड़ा था
Advertisement